July 6, 2025
देश दुनिया

CM के काफिले की 19 गाड़ियों में पानी वाला पेट्रोल, पंप सील

आखिर काफिले के लिए गाड़ियां इंदौर से दौड़ाई गईं

पेट्रोल पंप पर होने वाली गड़बड़ियों के बारे में तो आप और हम पहले से ही जानते हैं लेकिन ऐसा मौका कभी नहीं आया होगा कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियां पानी मिले हुए ईंधन की वजह से खड़ी हो गई हों. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की गाड़ियों के काफिले से 19 गाड़ियां इसलिए हटानी पड़ गईं क्योंकि इन्हेांने रतलाम के जिस पेट्रोल पंप से ईंधन डलवाया था उसमें आधे से ज्यादा पानी मिला हुआ था.

रतलाम के ढोसी गांव के इस पेटोल पंप को लेकर पहले भी शिकायतें मिली थीं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब जब बात सीधे सीएम के काफिले की गाड़ियों की आई तो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए शक्ति फ्यूल्स नाम के इस पंप को सील कर दिया. मामला 19 गाड़ियों का था तो उनका मिलना एकदम रतलाम में संभव नहीं था इसलिए इंदौर से इतनी ही सरकारी गाड़ियां रतलाम के लिए भागीं और तब जाकर सीएम साहब का काफिला पूरा हो पाया. पेट्रोल पंप पर ये 19 सरकारी गाड़ियां जिस तरह से शिकार हुईं और जिस तरह मोहन यादव का दौरा इससे प्रभावित हुआ वह तो खास बात है ही, यह भी देखने वाली बात है कि अब तक इस पेट्रोल पंप या इस जैसे प्रदेश भर के सैकड़ों पेट्रोल पंप गड़बडियां धड़ल्ले से कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई तभी होती है जब ऐसी कोई घटना हो जाए जिसे छुपाना या दबाना ही मुश्किल हो.