Chirag छोड़ने वाले हैं मोदी मंत्रिमंडल
चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री से बिहार के विधायक बनेंगे
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने तय किया है कि वो केंद्र की राजनीति से वापस बिहार का रुख करेंगे. चिराग पासवान का कहना है कि उन्हें बिहार से लगाव है और वो ज्यादा समय दिल्ली की राजनीति में रुकना पसंद नहीं करेंगे. इसी साल बिहार में चुनाव हैं और इनके मद्देनजर यह माना जा रहा है कि बहुत जल्द चिराग मंत्रिमंडल से बाहर हो जाएंगे. चिराग यूं भी मोदी के पसंदीदा मंत्रियों में से रहे हैं और उनकी पार्टी भी एनडीए की महत्वपूर्ण घटक है.वो यह भी कह चुके हैं कि उनका हर कदम मोदी की सलाह से ही होता है यानी उन्होंने बिहार चुनाव में ज्यादा समय देने की बात कही है उस पर मोदी भी सहमत हो गए हैं.
दरअसल इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में नीतिश की रंग बदलती राजनीति के बावजूद भाजपा उनके साथ है और दूसरी तरफ लालू एंड कंपनी कांग्रेस का हाथ थामे खड़ी है, तीसरा कोण अब तक दूसरों के लिए चुनावी रणनीति बनाने वाले प्रशांत किशोर भी खड़ा कर रहे हैं जो लगातार जनता के बीच में हैं और उनका कहना है कि इस बार चुनावी नतीजे चौंकाने वाले होंगे. ऐसे में चिराग लोकसभा सदस्यता छोड़कर चुनाव लड़ने आएंगे या सिर्फ मंत्री पद की संभावना कायम रखते हुए बिहार में हाजीपुर या दानापुर से उतरेंगे यह देखने वाली बात है.