September 1, 2025
देश दुनिया

Chief Ministers में कौन कितना अमीर कौन है गरीब

चंद्रबाबू नायडू की संपत्ति 931.8 करोड़ बताई गई है जबकि ममता बनर्जी की घोषित संपत्ति महज 15.3लाख की है

फोर्ब्स अलग अलग धनवानों की सूची बनाता है लेकिन भारत के मुख्यमंत्रियों में कौन कितना अमीर या गरीब है इसकी सूची नेशनल इलेक्शन वॉच ने जारी की है और यह सूची बताती है कि देश के दो मुख्यमंत्रियों के बीच पैसों का इतना अंतर है कि एक तो हजार करोड़ के करीब संपत्ति रखता है जबकि दूसरे मुख्यमंत्री के पास 15 लाख के आसपास की ही संपत्ति है. जो सूची है उसे देखकर पता चलता है कि देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश के हैं यानी चंद्रबाबू नायडू जिनकी संपत्ति 931 करोड़ से भी ज्यादा है है जबकि दूसरे नंबर पर अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू हैं जिनके पास 332 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया लगभग 52 करोड़ की संपत्ति के मालिक बताए गए हैं और नागालैंड के सीएम नेप्यू रियो पचास करोड़ का आंकड़ा कुछ समय में दूने की कगार पर हैं. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की संपत्ति 42 करोड़ के आसपास बताई है.

अब जरा उन सीएम की बात भी कर ली जाए जो सबसे कम संपत्ति रखने वाले कहे जा रहे हैं और इनमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सिर्फ 15 लाख रुपए की संपत्ति चुनाव आयोग को बताई है. उनके बाद नंबर आता है पीढ़ियों से जम्मू काश्मीर के सीएम बनते चले आ रहे परिवार के उमर अब्दुल्ला का जो पचास लाख से कुछ ही ऊपर की संपत्ति के मालिक बताए गए हैं.केरल के कम्युनिस्ट सीएम पिनरई विजयन और राजस्थान के भाजपाई सीएम भजनलाल के पास एक से ड़ेढ़ करोड़ के बीच की संपत्ति है वहीं उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास एक करोउ़ 55 लाख की संपत्ति बताई गई है. वैसे ये आंकड़े काफी भ्रामक हैं क्योंकि किसी भी सीएम की वास्तविक संपत्तियों का जिक्र इसमें नहीं हो सका है.