October 4, 2025
देश दुनिया

Chief Justice की बेटी ने दी दहेज प्रताड़ना की शिकायत

कुछ सप्ताह पहले ही जस्टिस गवई की बेटी करिश्मा का विवाह हुआ था

भारत के चीफ जस्टिस बीआर गवई की बेटी करिश्मा ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. दहेज उत्पीड़न, मानसिक उत्पीड़न और महिला सुरक्षा की विभिन्न धाराओं में करिश्मा ने यह शिकायत दी है. करिश्मा चीफ जस्टिस गवई की बेटी और सांसद व राज्यपाल रह चुके आरएस गवई की पोती हैं. कुछ सप्ताह पहले ही करिश्मा की शादी हुई थी और अब उन्होंने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उन्हें मानसिक तौर पर परेशान किया गया और दुर्व्यवहार किया गया.

पुलिस ने धारा 498A, 323, 294, 504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसे लेकर करिश्मा के पति व अन्य ससुराल वालों से पूछताछ की गई. वैसे पिछले दिनों चीफ जस्टिस गवई खुद भी सवालों के घेरे में रहे हैं जब उन्होंने एक मामले में एक फरियादी से कहा कि वे जाकर अपने देवताओं से ही फरियाद करें. इस मुद्दे पर अब भी बहस जारी ही है हैं और वकीलों के संगठन ने ऐसी टिप्पणी के खिलाफ उन्हें खुला पत्र भी लिखा है.