Chhatisgarh में भी शराब घोटाला, बघेल पर ED छापे
सीएम रहते हुआ 2000 करोड़ से का शराब घोटाला, बेटे चैतन्य की भी भूमिका
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ईडी के छापे की चपेट में आ गए और वजह यह कि उनके छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री रहते हुए शराब घोटाला हुआ और शंका यह है कि उनके बेटे चैतन्य ने भी 2000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले में संपत्ति बनाई है. ईडी की इस छापेमारी शराब घोटाले के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग का भी पेंच बताया जा रहा है. ईडी टीम ने भिलाई सहित बघेल परिवार के 14 स्थानों पर एक साथ छापे डाले.
जिस घोटाले की बात है उसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कई अफसर और बड़े कारोबारी भी उलझ सकते हैं. भूपेश बघेल ने सोशल मीउिया के जरिए इस कार्रवाई को झूठे मामले पर की गई कार्रवाई बताया है जो कई सालों से चल रहा है. उन्होंने इसे पंजाब में होने वाले चुनावों से भी जोउ़ दिया और कहा कि इससे कांग्रेस पंजाब में रुकने वाली नहीं है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एक कदम और आगे जाते हुए ईडी को मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री का पालतू कुत्ता तक बता डाला है. टैगोर का कहना है कि मोदी और शाह इस कुत्ते को जहाँ चाहते हैं वहाँ भेज देते हैं इसके बाद भी पार्टी और छत्तीसगढ़ के लोग बघेल के साथ मजबूती से खड़े हैं.