August 1, 2025
देश दुनिया

Chemistry ज्ञान बचा लेगा, सोचकर पति की हत्या कर दी

ज्यादा समझदारी पड़ गई भारी
अपने पति की बिजली के झटके देकर मार देने वाली केमेस्ट्री प्रोफेसर ने पूरी कोशिश की कि वो वैज्ञानिक तर्क दे कर खुद को निर्दोष साबित कर लेंगी लेकिन अदालत ने उन्हें हत्या का आरोपी मानकर आजीवन कैद की सजा सुना ही दी. दरअसल ममता पाठक नाम की इस प्रोफेसर ने अपने डॉक्टर पति को बिजली के झटके देकर मार दिया और जब कोर्ट मे केस चलने लगा तो इन्होंने खुद की पैरवी करे के लिए किसी वकील को साथ लेने के बजाए खुद की तर्क देने की बात कही. जज ने जब सवाल किए तभी समझ आ गया था कि ममता ने सबकुछ काफी सोच समझकर किया था और उन्होंने सीधी सी बात समझ ली थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को वो इस आधार पर चुनौती दे देंगी कि थर्मल बर्न और इलेक्ट्रिक बर्न पोस्टमार्टम से साबित नहीं हो सकते. उन्हें अपने केमेस्ट्री ज्ञान पर इतना भरोसा था कि उन्होंने इसके दम पर पति की हत्या जैसा काम अंजाम दे डाला लेकिन वो तब उलझ गईं जब जज ने उनके केमेस्ट्री ज्ञान को देखते हुए कुछ सवाल पूछे और उसके बाद जांच की दिशा इस तरह हो गई कि एक विशेषज्ञ ने यदि इलेक्ट्रिक करंट से हत्या को अंजाम दिया हो तो किन रास्तों से हत्या साबित हो सकती है.

जज ने जब ममता से पूछा कि क्या आप केमिस्ट्री प्रोफेसर हैं, वह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल था. आखिर 29 जुलाई 2025 को जबलपुर कोर्ट ने प्रोफेसर ममता को आजीवन कारावास की सजा सुना दी जिसमें ैज्ञानिक तौर पर हुई जांच का बहुत बड़ा हाथ रहा.