August 7, 2025
देश दुनिया

Chamions Trophy भारत की जीत के बाद दुबई हुई शिफ्ट

पाकिस्तान ने हर तरह से अपनी बेइज्जती कराई और क्रिकेटर्स ने भी इसमें कसर नहीं छोड़ी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हरा दिया है और इस तरह भारत अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुका है. भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अब तक कोई हरा नहीं पाया है. आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो उसे भारी ही पड़ा क्योंकि 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर जो लक्ष्य उसने भारत को दिया उसे कोहली की बेहतरीन पारी के साथ भारत ने 48.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. आज भारत के जीतने के साथ ही जो चैंपियंस ट्रॉफी है वह पाकिस्तान से दुबई ले आई जाएगी क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है और अब फाइनल दुबई में ही होना तय है.

पाकिस्तान के लिए यह पूरा आयोजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है क्योंकि इसमें खेलने पर ही नहीं उसे हर जगह बेइज्जती सहन करनी पड़ी है. भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया तो खुद मेजबान होकर भी उसे दुबई खेलने भागना पड़ा और इससे भी शर्मनाक शर्त यह थी कि भारत यदि फाइनल खेलेगा तो यह सुपर पॉवर मैच दुबई में होगा, इस हद तक जलालत झेलकर भी पाकिस्तान ने सारी शर्तें इसलिए मान लीं क्योंकि उसे उम्मीद थी कि वह भारत को हरा देगा और यदि पाकिस्तान में फाइनल होता तो उसकी अर्थ्रव्यवस्था को सहारा मिलता लेकिन हो उलटा गया. पाकिस्तान को भारत ने बुरी तरह हरा डाला और चैंपियन ट्रॉफ के मेजबान होने का जो सेहरा पाकिस्तान बांधने की फिराक में था उसे भारत ने फाइनल दुबई को देकर खत्म कर डाला. यह पहला मौका होगा जब मेजबान ने सुरक्षा कारणों के चलते मेहमानों की इतनी शर्मिंदा करने वाली शर्तें भी मानीं और खुद मेजबान ने दूसरे देश में जाकर मैच सिर्फ इसलिए खेला क्योंकि मेहमान को वहां सुरक्षा का भरोसा नहीं था. पाकिस्तान को भारत से हार पर तो वहां के क्रिकेट प्रेमियों ने लताड़ा ही था, अब दुबई में फाइनल के लिए ट्रॉफी भेजे जाने पर भी उतनी ही लताड़ सोशल मीडिया पर पड़ रही है. हालात यह हो गए हैं कि पूर्व क्रिकेटर्स भी आपस में इस प्रदर्शन को लेकर आपस में उलझ गए हैं और बात मुकदमेबाजी तक आ गई है.