Canada सरकार में काम कर रहा पुलिस अफसर आतंकी है- भारत
भारत ने 26 आतंकी मांगे लेकिन कनाडा कार्रवाई करने को तैयार नहीं
कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा निज्जर मामले पर झूठे आरोपों के जवाब में अब भारत ने कनाडा सीमा सेवा एजेंसी में काम कर रहे संदीप सिंह सिद्धू नाम के व्यक्ति को आतंकी बताते हुए उसके प्रत्यर्पण की मांग की है. भारत ने संदीप को भगोड़ा बताया है और कनाडा के साथ उसके गुनाहों की सूची साझा करते हुए उसे हवाले करने को कहा है.
भारत के अनुसार संदीप सिंह सिद्धू प्रतिबंधित इंटरनेश्नल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्य है और कई आतंकी गतिविधियों में वह शामिल रहा है. संदीप खालिस्तानी आतंकवादियों से सीधे संपर्क में है. संदीप पर शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या का भी आरोप है. दरअसल संधू ने कनाडा में कराए जा रहे खालिस्तान जनमत संग्रह का विरोध किया था और इसीलिए अक्टूबर 2020 में उनकी हत्या कर दी की गई थी जिसमें संदीप के शामिल होने की बात सामने आई है.
भारत ने कनाडा जानकारियां देते हुए कहा है कि संदीप कनाडा की सीबीएसए सेवा में काम कर रहा है और अब वह सुपरिटेंडेंट बना दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए यह भी जानकारी दी है कि पिछले एक दशक में भारत ने 26 प्रत्यर्पण अनुरोध कनाडा से किए हैं लेकिन कनाडा सरकार ने इन पर कोई ध्यान ही नहीं दिया है. ट्रूडो सरकार अब तक निज्जर की हत्या को लेकर अब तक इस बात का कोई सबूत नहीं दे सकी है कि इसमें भारत सरकार का कहीं हाथ था लेकिन भारत अब एक एक कर ऐसे डॉजियर कनाडा को दे रहा है जिससे साफ है कि ट्रूडो सरकार खालिस्तानियों सहित भारत विरोधियों की मददगार है.