April 16, 2025
देश दुनिया

BSP में तो वापस आए आकाश लेकिन विरासत से दूर रहेंगे

भतीजे को आंशिक माफी दी मायावती ने
अपने भतीजे आकाश से नाराज मायावती ने न सिर्फ उन्हें पार्टी से निकाल दिया था बल्कि अपनी वसीयत से भी बेदखल कर दिया था. मायावती ने साफ कहा था कि अपने ससुराल वालों के फेर में पड़कर आकाश ने बहुजन समाजवादी पार्टी से दगा किया. एक महीने से भी ज्यादा समय तक पार्टी से बाहर रहने के बाद आकाश ने मायावती से माफी मांगते हुए वादा किया कि वे अब अपने सुसराल वालों के बहकावे में काम नहीं करेंगे और पूरी तरह पार्टी के लिए समर्पित रहेंगे. मायावती ने अपना रुख कुछ हद तक नरम कर आकाश को आंशिक माफी दे दी और पार्टी में वापस ले लिया लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वसीयत में आकाश अब भी कहीं नहीं होंगे.

मायावती का कहना है कि वे स्वस्थ हैं और जब तक वो स्वस्थ हैं तब तक वो अपनी विरासत और वसीयत अपनी मर्जी से ही कायम रखना चाहेंगी. मायावती ने जिस अंदाज में आकाश को बाहर का रास्ता दिखा दिया था उससे साफ हो गया था कि पार्टी पर पूरी तरह पकड़ उन्हीं के पास रहने वाली है जो कि बीच में काफी हद तक आकाश के पास चली गई थी. आकाश आनंद को लगातार पार्टी में आगे बढ़ाया गया और मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी मानने के सारे संकेत दे दिए थे लेकिन इसके बाद आकाश के ससुर की महत्वाकांक्षा के चलते बात बिगड़ती चली गई और नौबत आकाश को पार्टी से निकालने तक की आ गई.