Royal Family से King और Prince एक कार्यक्रम में थे लेकिन नहीं मिले
ब्रिटेन राजपरिवार की भीतरी कलह अब दुनिया के सामने आ रही है. लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान किंग चार्ल्स ने अपने बेटे हैरी से मिलने से मना कर दिया. हैरी से मिलने को इंकार कर देने के बाद वे फुटबॉलर डेविड बेकहम से मुलाकात करने पहुंच गए. हैरी से न मिलने को लेकर बताया गया कि समय बहुत कम था इसलिए यह संभव नहीं था कि दोनों का मिलना हो पाता. राजपरिवार की ओर से भी यही तर्क दिया गया जबकि प्रिंस हैरी के प्रवक्ता ने कहा कि हैँरी के पास तो समय था और वे मिल भी सकते थे लेकिन किंग चार्ल्स के बेहद व्यस्त शेड्यूल के चलते दोनों की मुलाकात संभव नहीं हो सकती थी. इन तर्कों तक तो कोई बात नहीं थी लेकिन इस व्यस्तता के बहाने के बाद जब चार्ल्स ने डेविड बेकहम से मिलने का समय निकाला तब यह सवाल उठने लगे कि किंग ने ऐसा क्यों किया.
प्रिंस हैरी इनविक्टस गेम्स के 10 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिछले दिनों लंदन पहुंचे थे. हैरी पत्नी मेगन और अपने बच्चों के साथ 2020 से अमेरिका के कैलिफोर्निया में रह रहे हैं और विशेष मौकों पर ही लंदन पहुंचते हैं. 2023 में जब वे अपने पिता के राज्याभिषेक के लिए ब्रिटेन आए थे तब भी यही खबर बनी थी कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हुआ. दरअसल हैरी और बाकी राजपरिवार के बीच तनातनी तो लंबे समय से चल रही थी लेकिन यह तब सबसे ज्यादा बढ़ गई जब प्रिंस हैरी की आत्मकथात्मक किताब ‘स्पेयर’ सामने आई, इसमें शाही परिवार को लेकर जिस तरह से हैरी ने वर्णन किया है वह राजपरिवार के कई राजों काे सामने ला देता है और इसमें आपसी मारपीट तक का जिक्र है इसके बाद से प्रिंस और किंग के बीच इस स्तर तक पहुंच गए कि एक ही कार्यक्रम में होकर भी दोनों ने मुलाकात करना उचित नहीं समझा.