BMW की सात लक्जरी कारें चाहिए लोकपाल के लिए
टेंडर जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस की भ्रष्टाचार रोकनेे के लिए बनी संस्था में लक्जरी कारों की ऐसी कैसी जरुरत आ पड़ी
लोकपाल जैसी संस्था की जरुरत इसलिए महसूस की गई थी कि सरकारी एजेंसियां जहां जांच नहीं कर पातीं या जिन लोगों पर हाथ नहीं डाल पातीं उनके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोकपाल ने सात बीएमडब्ल्यू कारों के लिए टेंडर जारी किया है.
यदि एक बीएमडब्ल्यू कार की कीमत 70 लाख भी मान ली जाए तो बात पांच करोड़ से ज्यादा की हो जाती है और यह उस संस्था की मांग है जिसे भ्रष्टाचार रोकने के लिए बनाया गया है लेकिन अब जिन्हें सारी सुविधाओं वाली बड़ी बड़ी गाड़ियों की जरुरत है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ये सात लक्जरी कारें लोकपाल संस्था ने किस उद्देश्य से चाही हैं लेकिन यह टेंडर जरुर चर्चा में बना हुआ है.