Biharगजब कि लालू ने नैतिकता की दुहाई दी
बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी से छह साल के निकालने पर की सोशल मीडिया पोस्ट
लालू के बेटे तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर प्यार किया तो डरना क्या स्टाइल में बताया कि वो एक लड़की के साथ पिछले 12 साल से रिलेशन में हैं. उन्हें लगा कि पप्पा नाराज न हो जाएं तो एक बार ट्वीट हटा भी दिया लेकिन फिर वह सोशल मीडिया पर दौड़ पड़ा. जब सवाल लालू परिवार पर उठे कि रिलेशन में होते हुए भी तेजू की शादी दूसरी लड़की (ऐश्वर्या) से सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए क्यों करा दी. लालू या राबड़ी सहित किसी कें पास इस बात का जवाब नहीं था तो तेजू को फिर डर लगा तो उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था लेकिन तब तक सच सामने आ चुका था और ये दांव फेल हो गया. जिस समय खुद तेजू या राबड़ी एंड कंपनी यह नहीं बता पा रही थ्वी कि ऐश्वर्या से आखिर इतना बुरा व्यवहार कर उन्हें घर से क्यों निकाला गया. उस समय लालू को सामने चुनाव दिख रहे हैं और अल्पबुद्धि तेजू के इस नए खुलासे से वो इतना नाराज हुए कि तेजू को छह साल के लिए पार्टी से निकालते हुए उससे रिश्ते खत्म कर लेने की बात की. यहां तक तो समझ आता है लेकिन इस सबको बताने के लिए जो पोस्ट उन्होंने डाली है उसमें उन्होंने नैतिकता की दुहाई देकर सदी का एक बड़ा मजाक कर डाला.
एक नैतिक मूल्यों की बात होती तो मान लिया जाता कि किसी हैकर ने छोटी सी शैतानी कर दी लेकिन लालू के इस ट्वीट में पारंपरिक मूल्यों, संस्कारों और लोकजीवन में लोकलाज जैसी बातें भी साथ ही कही गई हैं यानी यह ट्वीट किसी हैकर ने नहीं खुद टीम लालू ने किया है. दरअसल तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के बीच चल रहे संघर्ष की बातें कई बार सामने आ चुकी हैं और तेजू का अपने प्यार की घोषणा करना तो सिर्फ उन्हें निकाले जाने का बहाना है. तेजप्रताप के अधिकार पहले ही पार्टी में कुछ नहीं थे और वो टीम तेजस्वी के बीच एक ‘नाव के बोझ’ नाम से ही पहचाने जाने लगे थे. दोनों भाइयों के बीच चल रहे मनमुटाव में लालू ने अपने क्रिकेट टीम जितने बच्चों में से तेजस्वी को राजनीतिक विरासत का सबसे बड़ा हिस्सा सौंपना तय किया है जबकि मीसा भारती को भी काफी आगे बढ़ाया गया है लेकिन बाकी बच्चों को तेजस्वी के पीछे ही रहने के लिए मजबूर किया गया है और यही बात तेजू को कभी पसंद नहीं आई. खैर अब तो तेजू भैया परिवार से भी बेदखल हैं और पार्टी से भी छह साल के लिए किनारे हैं. बस यह देखते रहें कि 12 साल से साथ दे रही अनुष्का चारा घोटाले वाले पैसे में हिस्सा न मिलने के चलते तेजू भैया से किनारा न कर लें.