October 4, 2025
देश दुनिया

Bihar लालू कुनबे की कलह किस हद तक पहुंचेगी

लालू परिवार का झगड़ा बढ़ा
बिहार में चुनावी गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजद पर पड़ रहा है और अब इस पार्टी के शीर्ष परिवार यानी लालू कुनबे में एक दूसरे से ही सीधे पंगे हो रहे हैं. पहले तो तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच में ही तकरार बढ़ी और तेजप्रताप कृष्णजी की कसम तक खा गए कि अब कभी राजद में नहीं लौटना है. इसके बाद मीसा भारती की तेजस्वी से नाराजी सामने आई और इसके बाद दूसरी बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूरे परिवार वालों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. रोहिणी ने पिछले दिनों संजय के विरोध में एक पोस्ट डाली थी और बाद में वह हटा भी ली गई थी लेकिन तब तक यह बात सामने आ चुकी थी कि तेजस्वी यादव ने अपने भाई बहनों के बजाए संजय यादव की सलाह मानना ही ज्यादा बेहतर समझा है.

तेजप्रताप यादव भी इसी वजह से तेजस्वी से नाराज हुए थे कि वे संजय यादव को इतना महत्व देने गले कि अपने बड़े भाई की बातें भी दरकिनार करने लगे और उनकी अनदेखी करने लगे थे. आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल पर अब पूरी तरह से तेजस्वी यादव का कब्जा है और बाकी सभी भाई बहन खासतौर पर वे जो राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हैं, इस स्थिति में बदलाव चाहते हैं जबकि तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव हर समय इस कोशिश में रहते हैं कि तेजस्वी की पकड़ में कहीं कोई कमी न आए और इसके लिए वे तेज प्रताप, मीसा और रोहिणी की बातें मानने से भी इंकार कर चुके हैं. तेजस्वी उनकी इसी अदा के कायल हैं. माना जा रहा है कि जैसे जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ेगी राजद की कलह जमकर सामने आएगी क्योंकि लालू के समर्थक रहे वोटबैंक पर ही पूरा परिवार अलग अलग दावा कर रहा है. हालत ये हैं कि रोहिणी आचार्य के लालू यादव को किडनी देने के दावे को अब तेजस्वी के समर्थक ही झूठा बता रहे हैं जबकि जब परिवार एकजटु था तब इस बात को लेकर रोहिणी की तारीफ में पूरे परिवार ने यही कहा था कि उन्होंने लालू को किडनी दी है हालांकि कई लोग तो तब भी इस बात को सही नहीं मान रहे थे.