Bihar में चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आ जाएंगे
6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान का कार्यक्रम, आचार संहिता लागू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को दो चरणों में कराने का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है, इसी के साथ आदर्श चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान के पहले चरण का 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को कराए जाने की बात बताई और इनके नतीजे 14 नवंबर को घोषित कराने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता में से 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिलाएं हैं. वोट देने वालों में थर्ड जेंडर मतदाता 1,725 हैं.
आरजेडी ने कहा है कि बिहार में बाढ़ की स्थिति और त्योहारों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए था, खासतौर पर छठ का तो ध्यान रखा ही जाना चाहिए था. बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. 2020 में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे, जबकि इस बार दो चरणों में मतदान होना है.