August 7, 2025
देश दुनिया

BharOS नाम का अपना भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम

स्मार्टफोन की दुनिया में सिर्फ दो ऑपरेटिंग सिस्टम ने कब्जा कर रखा है इनमें से एक तो एप्पल का है और दूसरा है एंड्रॉयड, वैसे माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज और ब्लैकबेरी का भी अपना सिस्टम है लेकिन मोबाइल की दुनिया में एप्पल औार एंड्रॉयड ही मुख्य हैं. इन दोनों को मुकाबला देने के लिए अब भारत ने अपना सिस्टम तैयार कर लिया है और इसे BharOS दिया गया है. ज्यादा समय नहीं हुआ जब गूगल ने एंड्रॉयड सिस्टम की मोनाेपाली को लेकर एक तरह से धमकी दी थी कि इसने काम करना बंद कर दिया तो भारत की तरक्की पर असर पड़ सकता है लेकिन BharOS के आ जाने के बाद भारत अब कह सकता है कि ऐसी धमकी हम पर कारगर नहीं होने वाली है. इस सिस्टम में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि भारतीयों का डाटा भरतीयों के ही पास उपलब्ध हो और यह भी कि इसमें प्री डाउनलोडेड एप्स न हों यानी यह उन्हीं एप्स को लेगा जिन्हें आप रखना चाहते हैं जबकि एंड्रॉयड में कुछ एप्स ऐसी होती हैं जिन्हें आप चाहकर भी डिलीट नहीं कर सकते या हटा नहीं सकते हैं. BharOS को इस तरह बनाया गया है कि वे सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी इसे अपना सकें. भारत ने इस प्रयास के जरिए यह भी बता दिया है कि वह अब मोबाइल की दुनिया में शुरुआत से लेकर आखिर तक की पूरी प्रक्रिया खुद बना सकने में सक्षम है और ऐसी क्षमता दुनिया में इक्का दुक्का देशों के ही पास उपलब्ध है. पहले इस ओपन और फ्री सिस्टम को IndOS नाम दिया गया था. इसे आइआइटी मद्रास के सहयोग से बनाया गया है और इसके शुरुआती परीक्षण भी किए जा चुके हैं.