August 6, 2025
देश दुनिया

BCCI ने खुश होकर टीम इंडिया को बड़े ईनाम से नवाजा

रविवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर टी-20 का विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम को बधाइयों का तो तांता लगा हुआ है और हर क्रिकेट प्रेमी ने टीम इंडिया के जज्बे और खेल की प्रशंसा की है लेकिन एक खास ट्वीट ने खिलाड़ियों को मिली खुशी में और बढ़ोतरी कर दी है यह ट्वीट है बीसीसीआई के सचिव जय शाह का. दरअसल कल की जीत के बाद जय शाह ने जो ट्वीट किया उसमें टीम के पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन, दृढ़ संकल्प और कौशल की तो बड़ाई की गई, उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई दी गई लेकिन साथ्ट ही यह घोषणा भी की गई कि T-20 विश्व कप की विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. जय शाह ने सोश्क्सल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. जब आप एक शानदार तरीके से टूर्नामेंट जीत लें, उसकी पूरी ईनामी राशि आकपेा मिल ही रही हो और कंपनियां आपके सामने अनुबंध लिए खड़ी हों ऐसे में यदि जय शाह जैसा ट्वीट आ जाए तो खुशी तो बढ़ ही जानी है.