July 19, 2025
देश दुनिया

BCCI की कुल कमाई का 59 प्रतिशत आईपीएल से

5761 करोड़ की कमाई तो आईपीएल से ही हुई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड तोड़ 9742 करोड़ की कुल आय कमाई हुई. रिडिफ्यूजन की रिपोर्ट बता रही है कि इस कमाई में सबसे बड़ा हिस्सा आईपीएल से आता है. आईपीएल से बीसीसीआई को 5,761 करोड़ रुपए मिले हैं. यह रकम बीसीसीआई की कुल कमाई का 59 प्रतिशत है. गैर-आईपीएल मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को 361 करोड़ रुपए की आमदनी हुई.

आईपीएल अब बीसीसीआई की सबसे बड़ी आय का सोर्स बन चुका है और रणजी ट्रॉफी समेत घरेलू क्रिकेट के खिलाड़ियों को बड़े मौके भी दे रहा है. रेडिफ्यूजन के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप गोयल ने कहा, बीसीसीआई के पास रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और सीके नायडू ट्रॉफी जैसे डोमेस्टिक टूर्नामेंट को व्यवसायिक बनाने की बड़ी क्षमता है. जिससे गैर-आईपीएल राजस्व बढ़ सकता है.