Bareli में लंगूरों के पोस्टर जमकर बिक रहे
पोस्टर बनाने वाले और बेचने वाले भी खुश
फिल्मी सितारों के पोस्टर तो आपने बिकते देखे ही होंगे और यदि शॉर्टेज हो तो इनकी कीमतें ज्यादा मांगना भी आपको पता ही होगा लेकिन यदि यह कहा जाए कि लंगूरों की तस्वीरें छह सात सौ रुपए तक बिक रही हैं तो आपको अचरज होगा कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो लंगूर की तस्वीरें इतनी डिमांड में हैं.
दरअसल इन दिनों झुमका नगरी कहे जाने वाले बरेली में बंदरों ने जो आतंक मचा रखा है उससे बचने के लिए एक नई ही युक्ति खोजी गई है और इसके चलते उनकी मौज हो गई है जो पोस्टर बनाते या बेचते हैं. दरअसल माना जाता है कि जहां लंगूर दिख जाएं उन जगहों से बंद बचते हैं और उन जगहों पर नहीं जाते हैं. इसी बात के चलते इन दिनों बरेली में लंगूरों वाली तस्वीरें धड़ाधड़ बिक रही हैं. चूंकि छोटी यानी डेढ़ दो सौ वाली तस्वीरों से बंदरों का डरना उतना मुमकिन नहीं हो पाता इसलिए ये तस्वीरें बड़ी लेना पड़ती हैं और जो वाकई इस साईज की हों जिनसे बंदरों को उनके बड़े होने का डर लगे तो उनकी कीमत छह सात सौ प्रति पोस्टर तक पहुंच रही है.