Bangladesh की मांग, माफी मांगे पाकिस्तान
ड़ेढ़ दशक बाद शुरु हुई द्विपक्षीय बातचीत में सबसे पैसा मांगने वाले पाक से ही पैसा मांग लिया
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 15 साल बाद द्विपक्षीय वार्ता शुरू तो हुई लेकिन यूनुस की तरफ से जो शर्तें रखी गईं उनके चलते अजीब सी स्थिति भी बन गई. यह वार्ता गुरुवार को ढाका में हुई और इसमें बांग्लादेश की तरफ से पाकिस्तान से न सिर्फ विभाजन के समय की संपत्ति कं बंटवारे का पैसा मांग लिया गया बल्कि पाकिस्तान से यह भी कहा गया कि 1971 में हुई बांग्लादेशियों की हत्याओं और महिलाओं पर हुई ज्यादती के लिए उसे माफी भी मांगना चाहिए. बैठक में बांग्लादेश ने 1971 में हुए बंटवारे के पहले की संपत्तियों के हिस्से बतौर 4.32 बिलियन डॉलर मांगे हैं और कहा है कि सिर्फ मुआवजा नहीं बल्कि पाकिस्तान को सार्वजनिक माफी भी मांगनी चाहिए. मुक्ति संग्राम में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नरसंहार व महिलाओं पर अत्याचार के लिए माफी मांगने की बात पर बैठक में गया पाकिस्तानी दल असहज हो गया.
बांग्लादेशी विदेश सचिव जशीमुद्दीन और पाकिस्तानी दल से विदेश सचिव आमना बलूच के बीच हुई बैठक के बारे में ज्यादा कुछ भी बताने से पाकिस्तान ने मना किया लेकिन जशीमुद्दीन ने कहा कि मित्रवत पड़ोसी के रूप में हम मौजूदा ऐतिहासिक अनसुलझे मुद्दों को हल करना चाहते हैं और पाकिस्तान से मजबूत रिश्ते चाहते हैं. इस पर हम मिलकर काम करेंगे लेकिन संबंधों की ठोस नींव के लिए कुछ मुद्दे पहले हल होना जरुरी है.