April 19, 2025
देश दुनिया

Ayodhya ये दीवाली रिकॉर्ड दीयों वाली


पच्चीस लाख दीयों के उजास में प्रशस्त हुआ श्रीराम का आगमन पथ

श्रीराम के आगमन के शुभ मौके यानी दीपावली की पूर्व संध्या अयोध्या ने ऐसा अद्भुत नजारा देखा जो दुनियाभर में रोशनी का एक रिकॉर्ड भी कायम कर गया. आज मनाए गए दीपोत्सव में दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में कायम हुए. 25 लाख 12 हजार 585 दीप एक साथ जब जलाए गए और इनकी रोशनी ने रामलला के आगमन की राहों को जिस तरह प्रशस्त किया उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी चौंका दिया. दूसरा रिकॉर्ड यह कायम हुआ कि एक साथ 1121 अर्चकों ने सरयू महाआरती संपन्न की. सरयू घाट पर जब 1121 वेदाचार्य सस्वर और एक जैसे परिधान में आरती कर रहे थे तो दृश्य अभिभूत कर देने वाला बन गया. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इन दोनों रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए इससे संबंधित प्रमाणपत्र भी दिया.

इस बार का दीपोत्सव इस मायने में भी खास है क्योंकि श्रीराम मंदिर निर्माण और इस नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला के आंगन में सदियां बीते यह दृश्य नहीं बन सका था. आज जो दीपोत्सव अयोघ्या में देखा गया उसे देखने वाले हर व्यक्ति ने इसे अद्भुत, अनुपम व अप्रतिम ही बताया. रामकथा पार्क में श्रीरामराज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरु वशिष्ठ की भूमिका निभाते हुए राजतिलक की रस्म पूरी की. जिस हेलीकॉप्टर में श्रीराम और सीता को लाया जाना था उसे पूरी तरह पुष्पक विमान की तरह सजाया गया था.