July 9, 2025
देश दुनिया

Assam CM के बयान ने बांग्लादेशी राजनीति में मचाई सनसनी

यूनुस के चीन में दिए बयान के संदर्भ में दिया था हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के एक बयान ने बांग्लादेश में हलचल मचा दी है. अंदरुनी खींचतान के चलते यूनुस इस्तीफा देने की तो बात कर ही चुके हैं लेकिन उनकी पहली चिंता अपनी जान बचाना है, वहीं उन्होंने चीन में जो भारत के ‘चिकननेक’ वाली बात कही थी उस पर सरमा ने कहा है कि हमें भी बांग्लादेश के दो चिकननेक पता हैं. यूनुस ने सिलीगुड़ी क्षेत्र को चिकननेक बताया था और सरमा का कहना है कि पहला बांग्लादेशी चिकननेक मेघालय से सटा हुआ है और बांग्लादेश की चटगाँव बंदरगाह को जोड़ता है. दूसरा बांग्लादेशी चिकननेक रंगपुर डिवीजन में है और यह भी मेघालय के करीब है. दक्षिण त्रिपुरा के पास वाला यह हिस्सा यदि कट जाए तो बांग्लादेश का बीस प्रतिशत हिस्सा ही कट जाता है.

सरमा का यह बयान यूनुस के चीन में दिए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने भारतीय हिस्से को चिकननेक बताकर चीन से इसके आसपास ध्यान केंद्रित करने को कहा था. सरमा का कहना है कि यदि चीन और बांग्लादेश भारत के चिकननेक के बारे में जानकारी रखते हैं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि हमें भी पता हैं कि बांग्लादेश की कमजोर नसें कौन कौन सी हैं और उनके चिकननेक पर हमारा ध्यान भी है. विश्लेषक भी मानते हैं कि बांग्लादेश के ये दोनों चिकन नेक इतने ज्यादा महत्व के हैं कि यदि ये हाथ से निकल जाएं तो पूरे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था सहित सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो सकती हैं और नक्शा तो खैर बदल ही जाएगा. बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथलपुथल के बीच सरमा के बयान ने आग में घी का काम किया है और यूनुस का हसीना के तख्तापलट में साथ देने वाले सैन्य प्रमुख से लेकर तीनों छात्र नेता तक इस बारे में दबी जुबान में या खुलकर यूनुस को कोस चुके हैं.