Arvind Kejriwal के 15 पार्षद भी पार्टी छोड़ गए
केजरीवाल अब पर्याप्त फुरसत में, राज्य में सरकार नहीं बची और निगम में पार्षद भी गिनती के ही बचे
अरविंद केजरीवाल पिछली बार खबरों में तभी नजर आए थे जब वो अपनी बेटी की शानदार शादी में एक सेवन स्टार होटल में नाचते हुए नजर आए थे. बेटी की शादी निपटा देने के बाद फुरसत में बैठे अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एमसीडी के 15 पार्षदों ने थोड़ी और फुरसत दे दी है. इन पार्षदों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने हमसे इतनी दूरी बना ली है कि कोई हमारी सुनने को ही तैयार नहीं है. इन सभी पार्षदों ने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाते हुए केजरीवाल से मुक्ति पा ली है.
मुकेश गोयल के नेतृत्व में बने इस नए मोर्चे में हेमचंद गोयल, हिमानी जैन, रुनाक्षी शर्मा, उषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिव कुमार, राजेश कुमार लाडी, मनीषा, सुमन अनिल राणा, देविंदर कुमार और दिनेश भारद्वाज जैसे पार्षद भी हैं और इनमें से कुछ तो ऐसे भी हैं जो केजरीवाल के काफी करीबी थे. इन पार्षदों का आरोप है कि वादे पूरे न करने के चलते ही आम आदमी पार्टी हर स्तर पर साफ होती जा रही है और जनता सवाल हमसे पूछती है. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए इन पार्षदों का कहना है कि अब केजरीवाल और आराम करें क्योंकि उन्हें लोगों के काम तो करना ही नहीं हैं.