Arundhati की किताब बिकने से रोकिए- जनहित याचिका
याचिकाकर्ता का कहना है कि इस किताब पर सिगरेट के कश लेती अरुंधति की फोटो नियमों की अवहेलना है
केरल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस देकर पूछा है कि लेखिका अरुंधति राय की नई किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर वह क्या सोचती है. अधिवक्ता राजसिंहन ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, केरल स्वास्थ्य विभाग, पेंगुइन इंडिया और अरुंधति राय को नियमों के उल्लंघन पर जनहित याचिका दायर की है. नरसिंहन का कहना है कि अरुंधति की किताब के कवर पर धूम्रपान को बढ़ावा देने वाला फोटो होने के बाद भी न तो अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी दी गई है और न अन्य नियमों का पालन किया गया है.
अरुंधति की यह किताब रिलीज के समय से ही विवादों में है लेकिन नरसिंहन ने इसे तंबाकू और सिगरेट के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनसे जोड़कर बात को रोचक बना दिया है और इसमें उन्होंने हर उस संभावित विभाग व व्यक्ति या संस्था को प्रतिवादी बनाया है जिन पर इन्हें रोकने की जिम्मेदारी है.