July 18, 2025
देश दुनिया

ANI को ठग कहा था, अब ट्वीट डिलीट करेंगे कामरा

एएनआई के अपनी वीडियो क्लिप के गलत इस्तेमाल पर पैसा मांगने पर जुबैर और कामरा ने मंगल का दिया था साथ

मोहक मंगल नाम के एक यूट्यूबर की एक वीडिया के चलते अब अदालतों को उस विषय का भी संज्ञान लेना पड़ रहा है जो अब तक उसके सामने अमूमन नहीं ही आते थे. दरअसल मोहक ने एएनआई की एक वीडियो क्लिप का अपने वीडियो में इस्तेमाल किया, अब तक यही माना जाता था कि यूट्यूब कुछ सेकंड्स तक आपत्ति नहीं लेता लेकिन यदि तय सीमा से ज्यादा बड़ी वीडियो हो तो मूल मालिक आपत्ति ले सकता है. एएनआई ने मोहक के यूट्यूब चैनल पर स्ट्राइक भेजते हुए उसे कहा कि यदि वह स्ट्राइक हटवाना चाहता है तो कुछ लाख की रकम देकर समझौता कर ले.

इसका कुछ अन्य यूट्यूबर्स वगैरह ने फिरौती वगैरह जैसे शब्दों के साथ विरोध किया. बात दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई जहां एएनआई की तरफ से कहा गया कि मोहक ने उनकी क्लिप का अपमानजनक और मानहानि करने वाला इस्तेमाल किया है. मामले में मोहक की आवाज में आवाज मिलाने वाले कुणाल कामरा और मोहम्मद जुबैर को भी शामिल किया गया था जिनसे अदालत ने अपने अपने ट्वीट हटाने को कहा. कामरा ने अपने ट्वीट में एएनआई को ‘माफिया और ‘ठग’ कहा गया था अभी तो मामला अगली सुनवाई तक यानी जुलाई तक टल गया है लेकिन इसमें एक और पेंच यह है कि जब किसी दूसरे के वीडियो के इस्तेमाल की जानकारी यूट्यूब से चाही गई तो उसने कहा कि जो भी नियम उसने बनाए हैं वो अमेरिका को ध्यान में रखकर बने हैं और इन्हें वैश्विक मानना गलती होगी यानी हर देश को अपने हिसाब से यह तय करना होगा कि उसके कॉपीराइट कानून के मुताबिक कितने सेकंड की क्लिप उठाना उचित माना जा सकता है. इस सफाई ने मामले को और उलझा दिया है क्योंकि अभी तक देशभर में यूट्यूबर्स यही मानकर दूसरी ऑडियो और वीडियो क्लिपिंग का इस्तेमाल कर रहे थे कि वे कम से कम कुछ सेकंड के क्लिप तो उठा ही सकते हैं लेकिन अब मामला उतना सीधा नहीं रह गया है क्योंकि हो सकता है कुछ देश एक सेकंड का भी ऑडियो या वीडियो उठाने को न्यायसंगत न मानें.