April 30, 2025
देश दुनिया

Amarnath Yatra से पहले हुए आतंकी हमले के पीछे बड़ी साजिश

सुरक्षा में चूक समझने और हालात समझने गृहमंत्री पहुंचे कश्मीर

पहलगाम में हुई आतंकी घटना में 26 लोगों के मारे जाने का समाचार ऐसे समय आया है जब अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं और तीन जुलाई से शुरू होने जा रही इस यात्रा के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. माना जा रहा है कि यह घटना जानबूझकर अमरनाथ यात्रा के यात्रियों को डराने के लिए की गई है और इसीलिए जगह भी ऐसी चुनी गई जो अमरनाथ यात्रा के कैंप से ज्यादा दूर नहीं है.

पिछले छह सालों से यानी 2019 से कश्मीर में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं हुई लेकिन आज जो कुछ आतंकियों ने किया है वह चिंता पैदा करने वाला है. 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद सेना का काबू काफी बेहतर रहा है लेकिन इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों की भी पोल खोल कर रख दी कि हमले की घटना के बाद सेना को घटनास्थल तक पहुंचने में आधे घंटे का समय लग गया और तब तक आतंकी अपनी बुरी मंशा पूरी कर चुके थे. सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने बायसरन घाटी में पर्यटकों से नाम और धर्म पूछा और हर मुस्लिम को जाने को कह बाकी पर गोलियां चला दीं. 26 मृतकों में दो विदेशी भी हैं. अमरनाथ यात्री निवास नुनवान कैंप से यह घटनास्थल 15 किलोमीटर दूर है. अमरनाथ यात्रा के पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हुए और अब तक 2 लाख पंजीकरण हो चुके हैं, आतंकियों ने कई बार अमरनाथ यात्रा को ही निशाने पर लेने की कोशिश की है और इस बार उन्होंने यात्रियों को डराने की रणनीति के तहत ये हत्याएं की हैं.