April 30, 2025
देश दुनिया

Alliance अच्छा नहीं कर पा रहा , मुझे नेतृत्व दे दो- ममता बनर्जी

ममता बोलीं मैंने बनाया इंडी, मैं चलाऊंगी
यूं तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अकेली नहीं हैं जो राहुल गांधी को इंडी गठबंधन का नेता मानने से इंकार करती हैं लेकिन उनके नए दावे ने कांग्रेस के लिए मुश्किलें जरुर खड़ी कर दी हैं. ममता ने हरियाणा-महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए यहां तक कह दिया कि मैंने ही इंडी गठबंधन बनाया और अब मैं पश्चिम बंगाल की सत्ता के साथ साथ इंडी को भी नेतृत्व देने को तैयार हूं.

ममता के इतना कहने भर की देर थी कि इंडी के कई लोगों ने उनका समर्थन भी कर दिया. जिन लोगों ने ममता को इंडी गठबंधन का नेतृत्व देने की बात का समर्थन किया है उनमें उद्धव ठाकरे के खास सिपहसालार संजय राउत भी शामिल हैं. अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भी ममता की बात को सही बताया है और कहा है कि ममता का पश्चिंम बंगाल और समाजवादी पार्टी की पकड़ वाला उत्तरप्रदेश ही ऐसीी जगहें हें जहां भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में इंडी का नेतृत्व ममता को देने के बारे में सोचा जाना चाहिए.