Akhilesh के सबसे प्रिय सांसद का बेटा गुंडागर्दी में धराया
अयोध्या से जीत के बाद से अखिलेश और राहुल की खास पसंद हैं अवधेश
अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद समाजवादी पार्टी की आंखों के तारे बने हुए हैं और माना यही जा रहा था कि उपचुनाव में उनके बेटे अजीत को ही टिकट मिलेगा लेकिन अजीत की गुंडागर्दी और अपहरण तक के आरोप लगने के बाद फिलहाल तो अजीत मुश्किल में लग रहे हैं क्योंकि योगी सरकार का ऐसे मामलों में रुख काफी कड़ा है और इस मामले में तो शिकायतकर्ता ने नामजद रिपोर्ट कराने के साथ यह भी कहा कि लेनेदेन के मामले में उसे आंखों पर पट्टी बांधकर पीटा गया.
अजीत के खिलाफ 140, 115,191 और 351 के तहत केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट करने वाले रवि तिवारी का कहना है कि वे बाजार में थे तभी अजीत कम से कम बीस गुंडों के साथ आया और उन्हें जबरन कार में बैठाने के बाद खूब पीटा और पिटाई करते समय उनकी आंखें पर पट्टी भी बांध दी. रवि ने अपनी शिकायत में कहा है कि अजीत ने उनको पिस्टल लगाकर भी धमकाया और पैसे के लेनेदेन का झूठा वीडियो भी बनाया.