July 23, 2025
देश दुनिया

Air India Plane Crash के गलत शव ब्रिटेन पहुंचा दिए

एक ताबूत में दो शव भी भेज दिए जाने का दावा आया है सामने

12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में कुछ ब्रिटिश नागरिक भी मारे गए थे लेकिन पिछले दिनों ऐसे दो परिवारों ने शिकायत की है कि उन्हें जो शव सौंपे गए वे उनके परिजनों के न होकर किन्हीं अन्य व्यक्तियों के हैं. दरअसल भारत से भेजे गए शवों की लंदन में फिर डीएनए जांच कराई गई तो पता चला कि डीएनए तो मैच ही नहीं कर रहे हैं. अब यदि दो परिवारों ने गलत शव मिलने का दावा किया है तो यह भी तय है कि कम से कम दो और गलत जगह शव पहुंचे हैं जो ब्रिटेन के इन परिवारों तक पहुंचने थे. ये शव अहमदाबाद के गवर्नमेंट हॉस्पिटल से डीएनए नमूने लेकर सीलबंद ताबूतों में ब्रिटेन पहुंचाए गए थे. जांच अधिकारी ने मृतकों के अवशेषों का डीएनए मैच कर वैरिफिकेशन की कोशिश की तो पता चला कि डीएनए तो मिल ही नहीं रहे हैं.

एक परिवार को तो अंतिम संस्कार का कार्यक्रम ही इस वजह से रोकना पड़ा क्योंकि डीएनए मैच न होने से पता चला कि उन तक गलत शव पहुंचा है और तो और एक परिवार को तो एक ही ताबूत में दो यात्रियों के अवशेष मिलने की बात भी सामने आई है. अहमदाबाद में हुए इस हादसे में एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड्स बाद मेडिकल हॉस्टल पर गिर गई थी. मारे गए 260 लोगों में से 53 ब्रिटिश नागरिक थे और इन्हीं के शवों को लेकर गलत शव पहुंचाए जाने का दावा सामने आया है.