AI Video को लेकर कांग्रेस और आईटी सेल पर एफआईआर
मोदी और उनकी मां को लेकर बिहार चुनाव से जुड़ा गलत वीडियो डालने पर दिल्ली में हुई एफआईआर
बिहार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से डाले गए एक वीडियो को लेकर अब बात ज्यादा बढ़ गई है और इसके खिलाफ दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में अब एफआई दर्ज कराई गई है जिसमें कांग्रेस आईटी सेल की भी शिकायत की गई है. प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को लेकर एआई की मदद से एक वीडियो बनाकर बिहार के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश वाले इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस और उसके आईटी सेल को जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है है. बीजेपी ने इसे पीएम की छवि धूमिल करने की कोशिश के साथ मातृत्व और महिला गरिमा का भी अपमान बताया है. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2), 336(3)(4), 340(2), 352, 356(2), 61(2) और आईटी एक्ट व डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला इर्ज किया है. राजनैतिक तौर पर भी इस वीडियो को लेकर कांग्रेस को काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है और अब कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दिए जाने से उसके लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वह देश की सभी महिलाओं का सम्मान करती है. लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस के कदम को गलत बताते हुए कहा है कि किसी भी मां का अपमान पाप है. ऐसा करने वाली पार्टी चाहे जो हो, ऐसा करना गलत ही है.
दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर इसे साइबर अपराध मानते हुए डिजिटल सबूत जुटाने शुरु कर दिए हैं क्योंकि मामला एआई और डीपफेक से जुड़ा है इसलिए आईटी एक्ट के साथ डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन वाली धाराएं भी जोड़ी गई हैं.