July 5, 2025
देश दुनिया

Abbas Ansari को दो साल की सजा, अफसरों को धमकाया था

सह अभियुक्त मंसूर को छह महीने की सजा, अब्बास की विधायकी जाने की भी संभावना

मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास भी अब जेल में दो साल की चक्की पीसने वाला है. उत्तरप्रदेश के मऊ से विधायक अब्बास अंसारी को दो साल की सजा सुनाई गई है. पिछले विधानसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण देने के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास के साथ मंसूर अंसारी को भी सजा हुई है. जहां अब्बास को दो साल की सजा और 3000 रुपये जुर्माने की सजा है वहीं मंसूर को छह महीने जेल पूरी करते हुए 1000 रुपये जुर्माना देना है.

अब्बास ने मऊ के पहाड़पुर में जनसभा करते हुए अफसरों को धमकाया था. मऊ कोतवाली में उसके खिलाफ एफआईआर के बाद धारा 506, 171एफ, 186, 189, 153ए और 120बी में मामला चला. बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की सजा यदि ऊपरी कोर्ट से भी कायम रहती है तो उसकी विधायकी जाने की भी संभावना है. अब्बास ने दो साल की सजा के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की बात कही है.