May 1, 2025
देश दुनिया

AAP MP ने कहा दिल्ली के लिए काला दिन

आतिशी के मुख्यमंत्री चुने जाने पर उन्हीं की पार्टी की सांसद भड़कीं

आतिशी मार्लेना के केजरीवाल की जगह मुख्यमंत्री बनने पर उन्हीं की पार्टी यानी आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भड़क गई हैं.

मालीवाल का कहना है कि यह दिल्ली के लिए काला दिन है जब आतिशी जैसी महिला को मुख्यमंत्री बनाया गया है. आतिशी ने न सिहर्फ मार्लेना परबल्कि उनके माता पिता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आतंकियों के पक्ष में खड़े होते हैं और बार बार उनको सजा न दिए जाने की वकालत करते रहे हैं उन लोगों से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. मालीवाल तभी से केजरीवाल और उनके विश्वस्तों पर बरस रही हैं जब उनसे राज्यसभा सीट से इस्तीफा देने को कहा गया था और इसी फेर में विभव कुमार ने उन्हें केजरीवाल के घर में ही पीट दिया था. यह मामला काफी तूल पकड़ गया था और विभव को बमुश्किल जमानत मिल सकी जबकि केजरीवाल आज भी इस मामले पर एक भी शब्द बोलने से बचते हैं.

चूंकि मालीवाल को पार्टी में बिलकुल अलग थलग कर दिया गया है इसलिए उनसे किसी भी मामले में राय लिया जाना भी उचित नहीं समझा जाता है. जैसे ही केजरीवाल के इस्तीफा देने और उनकी जगह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाने की बात सामने आई मालीवाल ने अपनी ओर से विरोध दर्ज करा दिया और आतिशी पर उन्होंने तुरंत ही जुबानी हमला बोल दिया.