April 30, 2025
देश दुनिया

AAP के लीगल सेल प्रमुख भी फर्जीवाड़े के दायरे में

बार काउंसिल ने तुरंत कार्रवाई करने को कहा

आम आदमी पार्टी का एक और घपला पकड़ा गया है और यह मामला फिर फर्जी डिग्री से जुड़ा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख और बार काउंसिल के उपाध्यक्ष बन गए संजीव नासियार की डिग्री जांचने की मांग सीबीआई से करााने की मांग करते हुए उन्हें तुरंत बार काउंसिल दिल्ली के उपाध्यक्ष पद से हटाने के लिए कहा है. नासियार की डिग्री जिस समय में इंदौर के पीएमबी गुजराती आर्ट्स एंड लॉ कॉलेज इंदौर से लेना बताई गई है उस समय इस कॉलेज को एलएलबी ऑनर्स कराने के लिए अधिकृत ही नहीं किया गया था.

बार ने अपने सचिव को नासियार को तुरंत हटाने का आदेश दिया है और कहा है कि उन्हें बार काउंसिल ऑफ इंडिया को तत्काल प्रभाव से दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया जाए. इसी के साथ नासियार की एलएलबी (ऑनर्स) की डिग्री की प्रामाणिकता और रिकॉर्ड की जालसाजी को लेकर सीबीआई से जाँच कराने का अनुरोध करने का भी आदेश सचिव को दिया गया है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के कुद नेताओं की डिग्री को लेकर सवाल उठ चुके हैं और कुछ डिग्री फर्जी भी पाई गई हैं.