833 करोड़ की 127 साल पहले चोरी हुई धरोहरें भारत आईं
अंग्रेज जो कीमती सामान भारत से ले गए थे उनमें ये बेशकीमती धरोहरें और रत्न भी शामिल थे
ब्रिटेन से भारत को एक बड़ी संपत्ति तो वापस मिल ही गई है, दरअसल 127 साल पहले कुछ बौद्ध धर्म की धरोहरें और रत्न ब्रिटेन ले जाए गए थे और पिछले दिनों इन्हें नीलाम किए जाने की पूरी योजना भी बन चुकी थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के हालिया ब्रिटने दौरे में जब कीर स्टार्मर से इस बारे में चर्चा के बाद न सिर्फ इनकी नीलामी रुकी बल्कि इनके भारत वापस लाए जाने की भी राह खुली. 127 सालों से ब्रिटेन में रखे गए इन पिपरहवा रत्नों का मूल्य 833 करोड़ से भी ज्यादा का आँका गया है. भारत में वापस लाए जाने के बाद इन्हें वापस पिपरहवा मंदिर में स्थापित किए जाने की तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं और इनके आने से बौद्ध धर्म के अनुयायी तो विशेष रुप से प्रसन्न हुए.
प्रधानमंत्री ने इन्हें लेकर एक संदेश में कहा कि इन धरोहरों की वापसी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक है. ये पिपरहवा के अवशेष 1898 में खोजे गए थे लेकिन ब्रिटेन इन्हें औपनिवेशिक समय में इन्हें भारत से बाहर ले गया थाऔर अब इनका लौटा लाया जाना कई मायनों में खास है.