October 4, 2025
देश दुनिया

75 वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री को दुनिया भर से शुभकामनाएं

पटना हाइकोर्ट ने कांग्रेस से वह वीडियो हटाने को कहा जिस पर मोदी ने ली थी आपत्ति, फुटबॉलर मेसी ने पहुंचाई दस नंबर जर्सी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर पूरी दुनिया से उनके शुभचिंतकोंऔर वर्ल्ड लीडर्स के शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. अमेरिक से लेकर ऑस्ट्रेलिया तकऔर इजराइल से लेकर भूटान तक से मोदी के पास बधाइयां आ रही हैं जिनमें उनकी नेतृत्व क्षमता को लेकर तारीफ की गईं और उनके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और दीर्घायु की कामना की गई. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को बधाई देते हुए मास्को तथा नई दिल्ली के बीच साझेदारी मजबूत करने में उनकी भूमिका की सराहना की.

पुतिन ने अपने संदेश में कहा है कि हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और पारस्परिक रूप से रूस-भारतीय सहयोग में आपका योगदान सराहनीय है.इस बीच पटना हाइकोर्ट ने भी मोदी को जन्मदिन के लिए एक खास तोहफा इस तरह दिया कि कांग्रेस के सोशल मीडिया पर डाले गए उस वीडियो को तत्काल हटाने को कह दिया जिसमें मोदी और उनकी मां हीराबेन का एआई से जेनरेटेड एक संवाद डाला गया था. पटना हाइकोर्ट ने कांग्रेस को तुरंत यह वीडियो सोशल मीडिया से हटाने को कहा है. कांग्रेस की तरफ से तर्क दिया जा रहा था कि यह वीडियो डालकर उन्होंने स्वर्गीय हीराबेन का अपमान नहीं किया है लेकिन भाजपा और खुद मोदी ने इस मुद्दे पर दुख जताते हुए इसे गलत बताया था.

अपने जन्मदिन के अवसर पर इस बार प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में रहे जहां उन्होंने पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया. धार पहुंचने पर उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत मां नर्मदा के जयकारों के साथ की. प्रधानमंत्री ने राजा भोज और देवी अहिल्या का विशेष जिक्र करते हुए भोजशाला और मां वाग देवी का भी जिक्र अपने भाषण में किया.
चालीस मिनिट के भाषण में मोदी ने महिलाओं और गरीबों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने मौजूद लोगों से आवाहन किया कि आने वाले त्योहारों में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि स्वदेशी चीजों का उपयोग हो. प्रधानमंत्री ने भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मस्थान धार को नमन करते हुए अपनी बात रखी.