4078 दिन पूरे कर इंदिरा गांधी से आगे निकले पीएम मोदी
सबसे ज्यादा समय तक पीएम रहने के मामले में अब मोदी से आगे सिर्फ नेहरु
नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को प्रधानमंत्री बतौर 4078 दिन पूरे कर लिए. यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इंदिरा गांधी 4077 दिन बतौर प्रधानमंत्री रही थीं और इसे पार करते ही नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के मामले में अब नेहरु ही आगे बचे हैं. नेहरु सबसे लंबे समय तक यानी सोलह साल और 286 दिन तक भारत के प्रधानमंत्री पद पर रहे. मोदी का यह रिकॉर्ड इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वतंत्रता मिलने के बाद जन्मे किसी भी प्रधानमंत्री के मामले में वो सबसे ज्यादा समय पीएम रहने वाले बन चुके हैं.
राज्य और केंद्र में सरकारें चलाने के मामले में भी मोदी का अलग रिकॉर्ड है, पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री का पद संभालने को मिलाकर उन्हें 24 साल हो गए हैं. मोदी के 4078 दिन इसलिए भी खास माने जा रहे हैं क्योंकि एक गैर कांग्रेसी सरकार चलाने के मामले में भी उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मोदी का यह तीसरा कार्यकाल चल रहा है जबकि उनसे पहले किसी भी गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री ने अपने दो कार्यकाल पूरे नहीं किए. पहले तीन विधानसभा और फिर तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले भी वो अकेले पीएम हैं.