August 5, 2025
देश दुनिया

37 जरुरी दवाओं के दाम घटेंगे, शुगर की दवा भी शामिल

शुगर और हार्ट मरीजों के लिए राहत. 37 जरूरी दवाओं के दाम घटे
देशभर के लाखों मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 37 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 10 से 15 प्रतिशत तक की कटौती की है. यह फैसला उन दवाओं पर लागू होगा जो डायबिटीज, हृदय रोग, संक्रमण और दर्द जैसी आम बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होती हैं.
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) 2013 के तहत इस बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है. नई कीमतें 35 अलग-अलग फॉर्मूलों पर लागू होंगी जिन्हें देश की प्रमुख दवा कंपनियां बनाती और बाजार में बेचती हैं.
किन दवाओं के दाम घटे
NPPA द्वारा जारी नई सूची में कई प्रमुख दवाएं शामिल हैं. इनमें पेरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, एमोक्सिसिलिन, एम्पाग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन जैसी दवाएं शामिल हैं.

  • दर्द और बुखार के लिए इस्तेमाल होने वाली एकलोफेन्स, पेरासिटामोल और ट्रिप्सिन चाइमोट्रिप्सिन के कॉम्बिनेशन टैबलेट की कीमत अब डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के लिए 13 रुपए और कैडिला फार्मास्युटिकल्स के लिए 15.01 रुपए तय की गई है.
  • हृदय रोग के मरीजों के लिए एटोरवास्टेटिन 40 एमजी और क्लोपिडोग्रेल 75 एमजी की टैबलेट अब 25.61 रुपए में उपलब्ध होगी.
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए एम्पाग्लिफ्लोजिन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन के कॉम्बिनेशन की कीमत 16.50 रुपए प्रति टैबलेट तय की गई है.
  • विटामिन और इंजेक्शन की श्रेणी में विटामिन डी की बूंदों और डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन की कीमत 31.77 रुपए प्रति मिलीलीटर निर्धारित की गई है.
    इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल, एलर्जी और अस्थमा से जुड़ी कुछ अन्य दवाओं के दाम भी सीमित किए गए हैं.
    मई में बढ़े थे कुछ दवाओं के दाम
    गौरतलब है कि मई 2024 में सरकार ने आठ शेड्यूल दवाओं की अधिकतम कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इनमें अस्थमा, टीबी, ग्लूकोमा और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल थीं. उस समय ग्यारह फॉर्मूलेशन की कीमतों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि को मंजूरी दी गई थी.
    मरीजों की परेशानी के बाद लिया गया फैसला
    पिछले कुछ वर्षों में दवाओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई थी. इससे आम मरीजों पर आर्थिक बोझ बढ़ा था. खासकर मध्यम वर्ग और बुजुर्ग मरीजों को इलाज कराना मुश्किल हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए NPPA ने जरूरी दवाओं की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया है.
    NPPA का उद्देश्य है कि जीवनरक्षक और आवश्यक दवाएं आम जनता के लिए सुलभ और किफायती बनी रहें. इस कदम से देशभर के शुगर, हार्ट और इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.