July 8, 2025
देश दुनिया

2 July से रोज सुना जाएगा नेशनल हेराल्ड मामला

नेशनल हेराल्ड के स की सुनवाई डेली बेसिस पर होगी
सोनिया और राहुल गांधी के लिए सिरदर्द बन चुके नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तय किया है कि अब इस पर दो जुलाई से आठ जुलाई तक रोज सुनवाई की जाएगी.ईडी ने इस मामले में मनी लांड्रिंग की भी बात कही है और लेनदेन में हुई गड़बड़ी तो है ही. इस मामले की सुनवाई करने हुए पीसीएक्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा कि वादी सुब्रमण्यम स्वामी से लेकर ईडी तक के सभी सबमिशन और रोजाना की सुनवाई 2 से आठ जुलाई के बीच किए जाएंगे.

पीएमएलए यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा 44 और 45 के तहत अलावा सेक्शन तीन, चार और सहपठित धारा सत्तर भी इसमें जुड़ी हुई हैं. महज पचास लाख के सौदे में 2000 करोड़ की संपत्ति हासिल कर लेने पर सवाल उठाते हुए स्वामी ने इस मामले पर 2010 से ही नजर बनाए रखी है. उनकी शिकायत पर ही ईडी ने 2014 में जांच शुरु की थी और पिछले दिनों ईडी ने एजेएल की 661 करोड़ की संपत्ति जब्त भी की थी. एसोसिएटेड प्रेस जर्नल्स लिमिटेड और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए सौदे में अब तक कई गड़बड़ियां पाई गई हैं और इसी के आधार पर सोनियाय गांधी और राहुल गांधी को भी पक्षकार बनाया गया है जिनके पास यंग इंडियन का सबसे ज्यादा हिस्सा है.