July 16, 2025
देश दुनिया

11 May Day Call भारत में पिछले 19 महीने में हुए

हर महीने एक न एक विमान उसी शटडाउन की हालत से गुजरता है जैसा अहमदाबाद प्लेन में हुआ था

अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के बाद अब सतर्कता और सावधानी को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है मसलन सभी बोइंग विमानों के फ्यूल सिस्टम की एक साथ जांच भी हो रही है और यह भी समझा जा रहा है कि क्या वाकई इसमें सिस्टम फेल होने के चलते इंजन बंद हुए थे लेकिन इसी बीच डाली गई एक आरटीआई के जवाब ने जो बातें सामने रखी हैं वो आंखें खोल देने के लिए काफी हैं. एक आरटीआई के जवाब में बताया गया है कि भारत में पिछले पांच साल में 65 फ्लाइट्स में उड़ान के दौरान हवा में या टेकऑफ के दोरान इंजन बंद होने की घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं. यानी औसतन हर महीने एक न एक प्लेन अचानक शटडाउन वाली स्थिति से गुजरता है.

इसी आरटीआई के जवाब में यह भी बताया गया है कि पिछले ड़ेढ़ साल में 11 फ्लाइट्स से ‘मेडे’ कॉल मिलीं, मेडे कॉल उन्हें कहा जाता है जिनमें पायलट अंतिम क्षण होने की चेतावनी देता है या कहें मौत से पहले की गई अंतिम कोशिश मे डे कही जाती है. गनीमत यह रही कि फिर भी इनकी इमरजेंसी लैंडिंग सही हो गई. ये आंकड़े बताते हैं कि भारत में विमान सुरक्षा कितनी चिंताजनक है, इस बीच बोइंग के रखरखाव पर ब्रिटिश एविएशन अथॉरिटी ने बताया है कि अहमदाबाद वाले मामले से महज एक महीने पहले कहा था कि बोइंग के 737,757,767, 777 और 787 विमानों में फ्यूल टीप वॉल्व एकटयूटर्स को लेकर खतरा हो सकता है.