August 13, 2025
Latest Newsट्रेंडिंगदेश

गोगामेड़ी हत्या में पुलिस ने पकड़ा मुख्य शूटर

करणी सेना के मुखिया सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दो मुख्य किरदार पहचान लिए गए हैं और उनमें से एक को पुलिस ने पकड़ भी लिया है.नितिन फौजी नाम का यह व्यक्ति फौज से छुट्‌टी लेकर आया हुआ था और इसी ने गोगाेमेड़ी के सिर में गोली मारी. दूसरा शूटर भी पहचान लिया गया है और उसके बारे में बताया गया है कि वह जब पॉक्सो केस में जेल में बंद था उसी दौरान वह लॉरेंस गैंगसे जुड़ा था. सुखदेव सिंह की हत्या का जो सीसीटीवी फुटेज मिला उससे दोनों हत्यारों की पहचान आयान हो गई. वैसे बड़ा सचवाल अब भी यही बना हुआ है कि ये लोग गोगामेड़ी तक इतनी आसानी से पहुंच कैसे गए क्योंकि गोगामेड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क रहते थे और उनका पूरा घर सीसीटीवी के दायरे में था जिनकी निगरानी लगातार होतीर थी ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पलटवार किया जा सके.उन्हें जब पुलिस प्रशासन से सुरक्षा नहीं मिली तो उन्होंने 6 गनमैन लगाए थे लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते एक गनमैन को छोड़कर बाकी सभी के हथियार पुलिस के पास जमा थे. वैसे पुलिस अब इस लाइन पर काम कर रही है कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग गोगामेड़ी पर यह शंका कर रही थी कि वे दूसरी गैंग को मदद करते हैं और इसलिए इस गुट ने उन्हें दुश्मन मान रखा था या इसके पीछे और भी कोई कारण है.