May 6, 2025
Latest Newsट्रेंडिंगदेशदेश दुनिया

duty खत्म तो ट्रेन छोड़ भागे

बिहार के सहरसा से दिल्ली के लिए चली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन को लेकर यूपी के बुढ़वल जंक्शन पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी यह ट्रेन काफीर समय तक आगे नहीं बढ़ी तो यात्रियों ने कारण पूछा. बताया गया कि ट्रेन के लोको पायलट, गार्ड और सहायक ने कह दिया है कि उनकी ड्यूटी का समय खत्म हो गया है इसलिए वे ट्रेन छोड़कर जा रहे हैं. लगभग 2,500 यात्री हैरान हुए कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है. गुस्से में यात्रियों ने पीछे से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया. काफी जद्दोजहद के बाद जब दूसरी ट्रेन को रवाना किया गया तब तक वह भी काफी लेट हो चुकी थी जबकि छठ स्पेशल को लगभग चार घंटे बाद रवाना किया जा सका. नियम के अनुसार लोको पायलट की ड्यूटी पूरी होने पर वे दूसरे लोको पायलट को ट्रेन सौंप जाते हैं लेकिन यदि दूसरा पायलट ने आ सके तो रेल को ऐस ही नहीं छोड़ा जा सकता यदि आधे घंटे से ज्यादा ट्रेन को रुकना पड़े तो रेलवे बोर्ड के सामने जवाब पेश किया जाना जरुरी होता है.