July 19, 2025
देश

Dubai में सबसे ज्यादा संपत्ति खरीद रहे हैं भारतीय

दुनियाभर के अमीरों में दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. भारत के 29 हजार 700 लोगों के पास दुबई में 35 हजार प्रॉपर्टीज हैं. इनकी कीमत 1.42 लाख करोड़ रुपए है. सेंटर फॉर एडवांस डिफेंस स्टडीज को मिले डटा के आधार पर 58 देशों के 74 मीडिया हाउस ने यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट को ‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम दिया गया है. इसमें 2020-22 तक दुबई में विदेशियों की संपत्ति की डिटेल के मुताबिक, इस लिस्ट सबसे ऊपर भारतीयों का नाम है. संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है. यहां के 17 हजार लोग करीब 23 हजार प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. इनकी कुल कीमत 91.8 हजार करोड़ है. सूची में तीसरे नंबर पर ब्रिटेन और चौथे पर सऊदी अरब के नागरिक हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पास दुबई में 2 हजार करोड़ की संपत्ति है. वहीं लुलु ग्रुप के चेयमैन एमए यूसुफ अली और उनके परिवार के पास 585 करोड़ की प्रॉपर्टी है. इस लिस्ट में अरबपति गौतम अडाणी के भाई का भी नाम है. इसके अलावा बॉलीवुड स्टार्स जैसे शाहरुख खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी भी दुबई में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. 2022 के आंकड़ों के हिसाब से दुबई में विदेशियों के पास कुल 160 अरब डॉलर की संपत्ति है.