April 19, 2025
Latest Newsदेश

Assam में विधायक रही बिस्मिता बोलीं कांग्रेसी मेरे ब्लाउज की ही बात करते थे

असम से कांग्रेस की दो बार विधायक रही बिस्मिता गोगोई का कहना है कि न्याय यात्रा के दौरान वे जो ब्लाउज पहन कर गईं थीं उसे लेकर बड़े बड़े कांग्रेसी बात करते रहे. बिस्मिता के अनुसार न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी तक ने उनसे ब्लाउज के बारे में पूछा, दरअसल न्याय यात्रा में जब बिस्मिता पहुंचीं तो उनके ब्लाउज पर कमल जैसा कोई डिजाइन था और इसी को लेकर चर्चा चली तो बात राहुल तक भी पहुंच गई. उनके ब्लाउज को लेकर कह दिया गया कि ये उनके भाजपा में जाने का संकेत है और फिर तो कई राष्ट्रीय स्तर के कहे जाने वाले कांग्रेसियों ने भी उनसे इस बारे में सवाल किया. अब दुखी होकर बिस्मिता ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा ज्वाइन कर ली लेकिन उनका कहना है कि उन्हें उनकी ड्रेस के लिए जिस तरह से परेशान किया गया वह इस हद तक बढ़ गया था कि मुझे रोना आ गया और आखिर मैंने कांग्रेस छोड़ना तय किया.