AAP MLA कैलाश गहलोत ने माना विजय नायर रहता था मेरे बंगले में
आप पार्टी के नेता एक के बाद एक शराब घोटाले में उलझते जा रहे हैं और अब जांच एजेंसी ने कैलाश गहलोत को भी जांच में शामिल कर लिया है. ईडी की जाँच में सामने आया है कि कैलाश गहलोत उस समूह का हिस्सा थे जिसने न सिर्फ शराब नीति का मसौदा बनाया बल्कि उसे साउथ के ग्रुप को लीक भी किया. जाँच एजेंसी ने गहलोत को समन भेजकर बुलाया और पूछताछ की, इस पूछताछ में गहलोत ने माना कि उनके सरकारी आवास में वे कभी शिफ्ट ही नहीं हुए थे और उनके बंगले में विजलय नायर रहा करता था. यहां यह बात महत्व की है कि विजय नायर को शराब घोटाले का एक मुख्य कर्ताधर्ता माना जा रहा है और इस किंगपिन के आसपास ही पूरे शराब घोटाले का मामला बुना गया था. कैलाश गहलोत की आज की पूछताछ के बाद उनके भी जेल जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.