October 4, 2025
Entertainment

Zubin Garg नहीं रहे, बॉलीवुड में असमिया आवाज हुई खामोश

सिंगापुर में कंसर्ट के लिए गए जुबिन स्कूबा डाइविंग कर रहे थे और उसी दौरान हादसा हुआ

बॉलीवुड के गायक जुबिन गर्ग का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में निधन हो गया है. पूर्वोत्तर क्षेत्र और असम की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने वालो प्रतीक जुबिन गर्ग का 52 वर्ष की आयु में सिंगापुर में निधन हो गया जब वे स्कूबा डाइविंग कर रहे थे लेकिन वे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. वे नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने सिंगापुर गए थे. जुबिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. जुबिन को असम की आवाज कहा जाता था. उन्होंने असमिया के अलावा हिंदी, बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी गाने गाए. गैंगस्टर फिल्म में उनका गाया या अली वाला गाना तो बेहद हिट रहा था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उन्हें असम का प्रिय बेटा बताते हुए कहा कि यह उनकी जाने की उम्र नहीं थी. जुबिन की आवाज और संगीत आत्मा से संवाद करने वाली आवाज थी. असम के जोरहाट जिले में जन्मे जुबिन असम की विरासत को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के मिशन में लगे थे और सिंगापुर में भी वे नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के लिए अपनी अंतिम सोशल मीडिया पोस्ट से प्रशंसकों को आमंत्रित करते हुए सांस्कृतिक उत्सव का हिस्सा बनने की पोस्ट कर रहे थे.