August 10, 2025
Entertainment

Television Serials की चमक ऐसी नहीं जैसी दिखाई जाती है

दंगल टीवी पर आने वाले शो शुभ शगुन की अदाकारा कृष्णा मुखर्जी का कहना है कि सीरियल्स की दुनिया में सब कुछ इतना चमकीला नहीं है जितना कि दिखाया जाता है, अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कृष्णा ने यहां तक कहा कि यह सीरियल करने का निर्णय मेरे सबसे बुरे निर्णयों में से एक था और मैं इसकी वजह से न सिर्फ असुरक्षित महसूस कर रही हूं बल्कि डिप्रेशन भी फील कर रही हूं. इंस्टाग्राम पर अपने 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स से अपनी कहानी शेयर करते हुए कृष्णा ने बताया है कि उनके प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने उनके पैसे तो कभी क्लीयर नहीं किए लेकिन उनकी टीम ने बेहद बुरा व्यवहार किया और एक बार तो मुझे मेकअप रुम में बंद तक कर दिया गया जबकि एक मामले में यह भी हुआ कि मैं मेकअप रुम में थी और बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश हुई. कृष्णा का कहना है कि मुझे अपने काम के बदले पैसे मांगने पर धमकियां दी जा रही हैं और इससे मैं बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हूं. कृष्णा अकेली ऐसी नहीं हैं जिन्होंने टीवी सीरियल्स की दुनिया की बुरी हकीकतें सामने रखने की कोशिश की है, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बालाजी टेलीफिल्म्स में काम करने के अपने अनुभव को सार्वजनिक तौर पर बता चुकी हैं कि उन्हें सेट पर ही मिसकैरिज हुआ था लेकिन एकता कपूर ने अगले ही दिन उन्हें काम पर लौटने का आदेश दिया था. बमुश्किल वो एकता को समझा पाई थीं कि वो कोई बहाना नहीं बना रही थीं. पिछले दिनों तारक मेहता का उलटा चश्मा की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंशीवाल ने असित मोदी पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए थे और उससे भी पहले ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने भी अपने सेट के ऐसे ही किस्सों के चलते शो छोड़ा था और कहा था कि उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया.