Sunny Deol पर Producer ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
फिल्म निर्माता सौरव गुप्ता ने अभिनेता सनी देओल पर 2.50 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगाए हैं. गुप्ता का कहना है कि अभिनेता सनी देओल को उन्होंने अपनी फिल्म के साइनिंग अमाउंट, ढउवांस के अलावा सनी के बेटे की शादी के लिए भी अलग से रुपए दिए थे. गुप्ता पहले एक रियल एस्टेट डेवलपर के तौर पर ही पहचाने जाते थे लेकिन उन्होंने 2016 में फिल्म प्रोड्यूसर बनने का सोचा और बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली में उन्होंने सनी देओल को फिल्म में लेना तय किया. सनी ने साइनिंग अमाउंट के तौर पर पहले ही पैसे ले लिए लेकिन फिल्म के लिए लगातार देर करते रहे.
पैसा हमसे लिया समय दूसरी फिल्म को दिया
गुप्ता का कहना है कि सनी ने मुझसे पैसे लिए लेकिन वे मेरी फिल्म के प्रति कभी गंभीर नहीं थे. वे कहते हैं हमने सनी को साइनिंग अमाउंट के रूप में 1 करोड़ रुपये दिए थे. हमारी फिल्म को शुरू करने के बजाय सनी ने ‘पोस्टर बॉयज’ फिल्म को पूरा समय दिया. गुप्ता का दावा है कि उन्होंने सनी को समय समय पर 2.55 करोड़ रुपये दिए. गुप्ता का दावा है कि सनी ने फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर कहा कि इसकी स्क्रिप्ट उनके हिसाब से बदलनी होगी तो हमने स्क्रिप्ट बदल दी, इसके बाद सनी ने कहा कि आपने निर्देशन भी सही नहीं लिश है मैं इनके साथ काम नहीं करूंगा तो हमें उनके दबाव में निर्देशक भी बदलना पड़ा. इतने सब के बाद भी सनी ने हमें समय नहीं दिया. वे कहते हैं कि हमने शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक किए और इसमें भी भारी रकम खर्च हुई लेकिन सनी ने जानबूझकर हमें आर्थिक नुकसान पहुंचाया और सब व्यर्थ हो गया. हमें सनी और उनकी टीम ने धोखा दिया है. गुप्ता ने सनी पर यह आरोप भी लगाया है कि पिछले साल सनी देओल ने और पैसे निकालने के लिए जो समझौता किया उसमें भी जालसाजी कर दी.