August 5, 2025
Entertainment

Sania Mirza के पूर्व पति शोएब को तीसरी शादी से भी खुशखबरी

सना जावेद से किया है तीसरा निकाह शोएब मलिक ने

सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद की प्रेगनेंसी पाकिस्ताानी अवाम के लिए सुखिर्यों वाली खबर है. दरअसल सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और नाटकों में काम करते हुए उनकी लोकप्रियता स्टार की ही तरह रही है. इमरान अब्बास के साथ ‘दर खुदा से’, फिरोज खान के साथ ‘ऐ मुश्त-ए-ख़ाक’ और ‘खानी’ जैसे नाटकों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह ‘डंक’, ‘काला डोरियां’ और ‘सुकून’ जैसे नाटकों का हिस्सा रही सना जावेद के प्रशंसकों ने तब भी खूब निराशा जताई थी जब उन्होंने शोएब से निकाह करने का फैसला लिया था.

शोएब ने सानिया मिर्जा से खुला तलाक लेने के बाद फिर आयशा नाम की लड़की से शादी की और पिछले साल ही उन्होंने सना से निकाह कर लिया था. शोएब और सानिया का एक बेटा है जिसका नाम इंजमाम है. सना जावेद जब फहाद मुस्तफा के रमजान स्पेशल शो में दिखीं तभी से पाकिस्तानी प्रशंसकों को यह बात पता चली कि शोएब और सना के यहां संतान आने वाली है. सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद से बेटे के साथ दुबई में ही रहने का फैसला लिया और इस बीच उनका नाम भी कई हस्तियों से जुड़ता रहा लेकिन अब तक उन्होंने दूसरी शादी नहीं की और वे पूरा ध्यान इंजमाम पर दे रही हैं.