July 29, 2025
EntertainmentLatest Newsट्रेंडिंग

mumbai पुराना हुआ तुमको हैदराबाद शिफ्ट होना पड़ेगा

तेलंगाना सरकार के मंत्री मल्ला रेड्डी ने रणबीर कपूर के सामने उस समय अजीब स्थिति खड़ी कर दी जब वे अचानक मंच पर चढ़ कर कहने लगे मुंबई पुराना हो गया अब तुमको हैदराबाद शिफ्ट करना पड़ेगा. दरअसल रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल के प्रमोशन के लिए हैदराबाद पहुँचे थे. चूंकि फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज हो रही है इसलिए रणबीर कई जगह प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं इसी सिलसिले में जब वे हैदराबाद के कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां के श्रम मंत्री मल्ला रेड्‌डी ने अचानक मंच पर पहुंच कर माइक संभाल लिया और बोले कि मंबई पुराना हो गया है और बैंगलोर में पानी भरता है इसलिए अब बॉलीवुड को कुछ समय में हैदराबाद में ही शिफ्ट होना पड़ेगा. मल्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, रणबीर जी, आपको बता दूं अगले पाँच साल में बॉलीवुड और हॉलीवुड सब पर रूलिंग करेगा हमारा तेलुगू पीपल. सामने रणबीर कपूर उनके बोलने को टालते रहे लेकिन मल्ला कहते रहे कि जैसा हमारे तेलुगु राजमौली जैसा, दिलराजू, संदीप भाया जैसा स्मार्ट लोग है. ऐसा लोग पूरा हिंदुस्तान, बॉलीवुड और हॉलीवुड को रूल करेगा पूरा. ‘पुष्पा’ भीह धूम मचाया या नहीं. रणबीर कपूर हँसते दिखे तो मल्ला ने उन्हें कहा कि आपको भी यहीं (हैदराबाद में) घर लेना पड़ेगा.