Malaika-Arjun के ब्रेकअप की खबरें कितनी सही
सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी खबरों की दुनिया तक में मलाइका अरोरा और अर्जुन कपूर के बीच ब्रेकअप हो जाने की खबरें तेजी से चल रही हैं. जिस अंदाज में यह खबर बताई जा रही है, ऐसा लग रहा है कि यह कोई बहुत बड़ा अजूबा है जबकि इस खबर की सच्चाई ही अभी सामने नहीं आई है. पिछले कुछ समय में यह कपल साथ नहीं दिखा है तो यह कह दिया गया कि दोनों के बीच अब केमेस्ट्री नहीं बची और फिर ब्रेकअप की खबरें चल पड़ी. जबकि इस बारे में न तो खुद अर्जुन ने कुछ कहा है और न मल्लिका ने अपनी तरफ से कोई बात रखी है लेकिन एक्स पर ट्रेंडिंग में मलाइका और अर्जुन कपूर छाए हुए हैं. सारी बातें सूत्रों के हवाले से कही जा रही हैं जबकि अर्जुन कपूर सिंघम अगेन के लिए तैयारियों में लगे हैं और ऐसी व्यस्तता के बीच मलाइका और उनका सामने पांच साल पुराने अंदाज में सामने आना शायद संभव न रहा हो. कुछ कमेंट्स में तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि जिस तरह से करीना और आलिया ने ‘ऑल आइज आन राफा’ के साथ खबरों में पिछले दिनों जगह बना ली इस बार मलाइका उससे चूक गई थीं इसलिए ऐसी खबरें आ रही हैं जबकि कुछ का कहना है कि सारी खबरें अनंत अंबानी की शादी पर जा टिकी हैं और इस जोड़े को वहां भी नहीं बुलाया गया इसलिए इस तरह की अफवाहों से खबर में बने रहने का तरीका अपनाया जा रहा है. जो भी हो, सोशल मीडिया पर इस पांच साले पुराने जोड़े के ब्रेकअप की खरों ने जिस तरह बाकी खबरों को पछाड़ा है, ऐसा लगता है कि इस खबर का इंतजार ही किया जा रहा था.