Actor Sahil Khan महादेव एप मामले में धराए
महादेव ऐप को लेकर जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए नाम भी इससे जुड़ते जा रहे हैं. ताजा नाम छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार एक्टर साहिल खान का है. उन्हें इस एप को सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करने के लिए पकड़ा गया है और अब उनसे भी वही पूछताछ होगी कि उन्हें इसे प्रमोट करने के एवज में कितने पैसे मिले और इस गड़बड़ में उनकी कितनी भूमिका थी. इससे पहले कुछ और सितारों से भी इस मामले में पूछताछ हुई है. साहिल को मुंबई की कोर्ट ने एक मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मुंबई साइबर सेल की एसआईटी ने महादेव सट्टा ऐप मामले में साहिल को हिरासत में लिया था. मुंबई में मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पुलिस ने साहिल खान को महादेव बेटिंग ऐप में आरोपी बताया है. साहिल के वकील का कहना है कि साहिल एक सेलिब्रिटी है और महादेव एप मामले में उनका रोल बहुत सीमित है.